उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
अनियंत्रित बाइक टकराकर पलटी,दो घायल।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
नगर पंचायत बृजमनगंज अंतर्गत पश्चिमी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर शाम अनियंत्रित होकर एक बाइक पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार शिवकुमार निवासी सिकंदरजीतपुर थाना बृजमनगंज एवं कौशलेंद्र निवासी मोगलहा थाना कैंपियरगंज नामक दो युवक घायल हो गए। सूचना पाते ही उपनिरीक्षक अमित कुमार राय मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को इलाज हेतु नजदीक के सीएचसी बृजमनगंज ले जाया गया। जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है। जिसमें शिवकुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है।



