फतेहपुर

बैंक कर्मियों को लापरवाही के चलते ग्रामीण बैंक रक्षपालपुर से व्यापारी बंद करवा रहे खाता

खखरेरू  ग्रामीण बैंक रक्षपालपुर में बैंक कर्मियों की लापरवाही के कारण व्यापारियों और खाता धारकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। समय पर लेनदेन न होने और बार-बार बैंक के चक्कर लगाने से कई खाता धारकों ने अपने खाते बंद करवा दिए हैं और जो बचे खाते है वो भी जल्द भी बंद होंगे अगर यही रवैया रही तो ,बैंक कर्मियों की लापरवाही कैशियर और मैनेजर के रवैये से खाता धारक असंतुष्ट हैं व्यापारियों और खाता धारकों को समय पर लेनदेन नहीं हो पा रहा है खाता धारकों को बार-बार बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है यदि बैंक कर्मियों की लापरवाही के कारण समस्या हो रही है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है यदि समस्या का समाधान नहीं होता है, तो खाता धारक दूसरे बैंक में खाता खुलवा सकते हैं जिससे कई बड़े धारकों अशोक सिंह , भूप चंद्र , प्रेम सिंह , अरविंद सिंह , राजेश सिंह रामसुहवन सिंह , आदि बड़े खाता धारकों में रोष है खाता धारकों ने बताया इस बैंक के कैशियर और मैनेजर के रवैया से असंतुष्ट है अगर ऐसा ही रहा तो जल्द ही हम दूसरे बैंक में खाता खुलवा लेंगे जब से ये दोनों कर्मचारियों ने चार्ज लिया तब से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!