पिकअप पर लदी भारी मात्रा में अवैध यूरिया बरामद, कस्टम को सुपुर्द।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, बृजमनगंज महराजगंज।
कोल्हुई पुलिस ने शनिवार को 48 बोरी यूरिया लदी एक पिकअप को पकड़ कर कस्टम विभाग नौतनवा को सौंप दिया है। जिले भर में यूरिया खाद की मारामारी चल रही है।फिर भी तस्कर बाज नही आ रहे है। तस्कर दुकानों व समितियों से खाद खरीद बॉर्डर क्षेत्र के आसपास के टोलों पर डंप कर रातो- रात नेपाल में मोटी रकम में बेचते है। तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है।
यूरिया की किल्लत को देखते हुए शनिवार को उपनिरीक्षक राजीव सिंह हमराहियों के साथ परसौना पुल के पास चेकिंग कर रहे थे।। इसी दौरान सामने से एक पिकअप आता दिखा जिसको रुकवाकर तलाशी ली गई । पुलिस ने पिकअप से 48 बोरी यूरिया बरामद किया। एटा जिला निवासी चालक नदीम खान से गाड़ी पर लदी यूरिया के संबंध में जानकारी मांगी गई तो कोई संतोषजनक जबाब नही मिल सका। अंततः पुलिस वाहन को थाने ले जा कर कागजी कार्यवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया ने बताया की बरामद यूरिया को अग्रिम कार्यवाई के लिए कस्टम विभाग नौतनवा को सुपुर्द कर दिया गया।