विदेश भेजने के नाम पर 60 हजार रुपये की ठगी, मुकदमा दर्ज।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज ।
विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से 60 हजार रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी एजेंट हसरे आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पहले पीड़ित की कई बार शिकायत के बावजूद थाने में केस दर्ज नहीं किया गया, जिस पर उसने न्यायालय का सहारा लिया। ठूठीबारी थाना क्षेत्र के कटखोर गांव निवासी पीड़ित रसीद ने बताया कि ढाई वर्ष पहले श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैजौली निवासी हसरे आलम ने मेरे बेटे मो. जैस को विदेश भेजने के लिए 60 हजार रुपये ले लिया, मगर अभी तक विदेश नहीं भेजा। मैंने पैसा वापस मांगा तो वह टालमटोल करता रहा लेकिन अब वह रुपये देने से इंकार कर रहा है। दस जून को जब मैंने हसरे आलम से अपने रुपये मांगे तो उसने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले में श्यामदेउरवा पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने न्यायालय का सहारा लिया। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी एजेंट हसरे आलम पर केस दर्ज किया गया है। मामले मे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।