उत्तर प्रदेशखेलब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

श्यामदेउरवा में मिनी स्टेडियम निर्माण अधूरा, खिलाड़ियों में आक्रोश।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।

परतावल ब्लॉक के श्यामदेउरवा में स्थित महंत अवेद्यनाथ मिनी स्टेडियम की बदहाली से आक्रोशित राज्य स्तरीय खिलाड़ियों ने विरोध प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने कहा कि मैदान में जगह-जगह गड्ढे हैं, और मैदान झाड़ी झंखाड़ से पटा है। इसके अलावा कोई समुचित सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यहां खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा हर समय बना रहता है। प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वाले उत्तर प्रदेश सरकार तथा भारत सरकार की ओर से ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय, मंडल स्तरीय एवं राज्यस्तरीय कबड्डी खिलाड़ियों में शामिल रामपुर चकिया निवासी रंजीत, श्यामदेउरवा निवासी अर्चना भारती, सुनैना प्रजापति, मंटू, कुलदीप इत्यादि ने कहा कि हम रोज अभ्यास करने आते हैं, लेकिन मैदान की स्थिति देखकर मायूस हो जाते हैं। परतावल ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम श्यामदेउरवा में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य लंबे समय से रुका हुआ है। स्टेडियम के अधूरे निर्माण से क्षेत्र के खिलाड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में खिलाड़ियों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नही है। खेल मैदान में घास और सुरक्षा प्रबंध का अभाव है। स्टेडियम की चारदीवारी भी अधूरी है। इससे खेलकूद गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। खिलाड़िओं ने कहा दी है कि अगर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे आगे शिकायत करेंगे। एपीओ दिलीप गौतम ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था, जल्द ही मजदूर लगाकर स्थल को साफ-सफाई कराया जाएगा।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!