अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
मामूली बात को लेकर मारपीट चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज।
निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम परागपुर में मामूली बात को लेकर पड़ोसियों ने दो महिलाओं को मारा पीटा। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम परागपुर निवासी रियाज अली ने बताया है कि मामूली बात को लेकर उसके पड़ोस के कुछ लोग एक राय होकर उसकी पत्नी और उसके भाई की पत्नी को गाली देते हुए लाठी डंडा से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मारपीट के मामले में ग्राम परागपुर निवासी खुशबुद्दीन, रज्जाक, शमशुद्दीन और इम्तियाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।