पत्रकार आर के सिंह यादव ने दूसरी बार किया रक्तदान, मां-बच्चे की जान बचाई।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
पत्रकार आर के सिंह यादव ने एक बार फिर समाजसेवा का एक अहम उदाहरण पेश किया। आज उन्होंने दूसरी बार रक्तदान किया, जब फरेंदा के अस्पताल में एक जच्चा-बच्चा के ऑपरेशन के दौरान रक्त की तुरंत आवश्यकता थी और इस ऑपरेशन में निःस्वार्थ भाव से उन्होंने रक्तदान किया और उन परिवार के सदस्यों से अनजान थे और इस मामले में उनका कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था , फिर भी उन्होंने मानवता दिखाई।फरेंदा के एक हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला और उसके बच्चे की जान को खतरा था। ऑपरेशन के दौरान रक्त की कमी हो गई थी, और अस्पताल ने तुरंत रक्तदान की अपील की।जब पत्रकार आर के सिंह यादव को इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने बिना किसी संकोच के अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। उनका मानना है कि रक्तदान महादान होता है, और किसी की जान बचाने के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम हो सकता है। उन्होंने बताया कि यह रक्तदान मैंने सिर्फ एक मानवता के नाते किया। जब हमें किसी के परिवार की खुशी के लिए कुछ करने का मौका मिले,तो हमें इसे नकारना नहीं चाहिए। एक बार कहने पर अगर किसी की जिंदगी बच सकती है, तो यह हमारे समाज की सबसे बड़ी सेवा है।इससे पहले भी आर के सिंह यादव ने रक्तदान किया था, और समाज के प्रति उनके इस योगदान को सभी ने सराहा है। वरिष्ठ पत्रकार विशुनदेव त्रिपाठी ने कहा कि उनके इस कदम से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिल रही है कि अगर किसी की जान बचानी हो तो रक्तदान सबसे सरल और प्रभावी तरीका हो सकता है।पत्रकारिता के अलावा, यह कदम समाजसेवा के प्रति उनके गंभीर दृष्टिकोण को दर्शाता है। हम सभी को अपनी क्षमता के अनुसार किसी न किसी रूप में समाज की मदद करनी चाहिए।इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुदेश मोहन श्रीवास्तव, सुनील पाण्डेय,देवा नन्द यादव,विनय श्रीवास्तव,रवि श्रीवास्तव, वैभव सिंह, उमाकांत ,सनद, डॉ अरुण चतुर्वेदी, प्रदीप, राकेश,आशीष, कुलानन्द यादव सहित अन्य लोगों ने सराहना किया।



