धाम करने गए व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
सिंदुरिया निवासी एक व्यक्ति की धाम करने के दौरान रास्ते मे सड़क दुर्घटना में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जाने से पूरे परिवार का रो रोकर बुरहाल है।
मृतक के परिजनों द्वारा मिली जानकारी अनुसार रामप्यारे कसौधन उम्र लगभग 80 वर्ष धाम करने के लिए घर से गए थे। अभी वह मेरठ के पास पहुंचे थे तभी रास्ते में 1 सितंबर सोमवार को प्रातः 5 बजे यात्रियों के फ्रेश होने के लिए बस रुकी । बस रुकने के बाद गाड़ी से निकलकर रामप्यारे कसौधन सड़क पार कर लघु शंका के लिए जा रहे थे तब तक तेज रफ्तार में आ रही एक मारुति कर ने इतना तेज ठोकर मार दिया जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। गिरने के तुरंत बाद घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। साथ में गए मंगरू गुप्ता रमाशंकर चौधरी रामफल गुप्ता अन्य लोगों ने मृतक के परिजनों को घर पर सूचित किया। सूचना पाकर मृतक के परिजन लाश लेने के लिए घटना स्थल पर गए और परिजन 2 सितंबर को प्रातः 5:00 बजे शव लेकर घर आए जिनका दाह संस्कार महाराजगंज से फरेंदा रोड पर स्थित त्रिवेणी घाट पर मंगलवार को किया गया । जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना पाकर मृतक के नाती पोता बेटा बेटी भाई एवं अन्य परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।



