उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
एसडीएम ने मारा छापा 34 बोरी यूरिया 12 बोरी जैविक खाद बरामद।
बॉर्डर पर खाद तस्करों में मचा हड़कंप।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज
भारत नेपाल बॉर्डर से लगे झुलनीपुर स्थित एक गोदाम पर उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता ने मंगलवार को अपनी टीम के साथ छापा मारा, जहां से 34 बोरी यूरिया एवं 12 बोरी जैविक खाद बरामद हुआ। खाद की छापामारी होते ही बॉर्डर पर खाद तस्करों में हड़कंप मच गया। उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि खाद तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम सीमावर्ती गांव झुलनीपुर स्थित एक गोदाम पर छापा मारा गया। जहां से 34 बोरी यूरिया तथा 12 बोरी जैविक खाद बरामद किया गया। खाद को कब्जे में लेकर अग्रिम विधि कार्रवाई हेतु पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। इस मौके पर नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी बहुआर भूपेंद्र प्रताप सिंह एडीओ जगत नारायन मौजूद रहे।



