शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन।
शिक्षा क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्यो पर मिला सम्मानित किए गए शिक्षक।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई फरेंदा के तत्वावधान में शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन बीते दिन ब्लॉक सभागार में हुआ। इस समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी रहें, इसके अलावा जिला कार्य समिति के जिला मंत्री सत्येंद्र मिश्रा,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह,संयुक्त मंत्री अखिलेश पाठक, कोषाध्यक्ष मनोवर अली,नौतनवा ब्लॉक के अध्यक्ष पाण्डेय और सिसवा ब्लॉक के मंत्री रहें। आयोजित कार्यक्रम में राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्रीचंद्र को खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा प्रसाद व विजय पाण्डेय ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं फरेंदा विकासखंड में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक सुशील शाही, प्रेमचंद, बृजेश मौर्य, आशा लता, ज्योत्सना विशेन, शिव कुमार,परमात्मा, एवं प्रदीप चंद खरवार को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर ब्लॉक इकाई फरेंदा की कार्यसमिति के विस्तार की घोषणा की गई, जिसमें हरेराम पाण्डेय,
गुरदयाल यादव,अतुल नायक, लक्ष्मण वर्मा,रजनीश श्रीवास्तव, हृदेश द्विवेदी पदाधिकारियों को मनोनित किया गया। दुर्गेश पाण्डेय को तहसील फरेंदा का प्रभारी तथा राजन गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुशील सिंह ने किया।इस दौरान बंशीधर पांडेय, कमलेश त्रिपाठी,रमेश तिवारी शैलेन्द्र राय,प्रमोद पाल, दीपचंद पाल, बृजबल्लभ मिश्रा, डॉ. कैलाश नाथ मौर्या,आशीष यादव, बृजेश विश्वकर्मा सहित सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।