अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी, मुकदमा दर्ज।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
कोल्हुई थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव का गंभीर मामला सामने आया है। जहां स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ गांव के ही युवक ने छेड़खानी कर दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना क्षेत्र की लड़कीं गांव के थोड़ी दूर पर स्थित एक स्कूल में पढ़ने जा रही थी। जैसे ही वह घर से थोड़ी दूर गयी इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने उससे छेड़खानी करने लगा। छात्रा घर पहुँच पूरी घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी और डायल 112 पुलिस हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा कार्यवाई की मांग की। शिकायत के आधार पर मौके पर पहुँची डायल112 की टीम युवक को पकड़ कर थाने ले आयी। पुलिस ने युवक के खिलाफ छेड़खानी की मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया ने बताया कि छात्रा की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।