पुरानी रंजिश को लेकर मार-पीट एक की हालत गंभीर।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, महराजगंज।
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के सिसवनिया विशुन में मार-पीट के मामले में पीड़ित ने तहरीर देकर लगाई न्याय कीगुहार
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसवनिया विशुन में पुरानी रंजिश को लेकर हुए मार-पीट में एक महिला को लगी गंभीर चोट, महराजगंज जिला अस्पताल रेफर।मिले जानकारी के अनुसार धुरुप चौधरी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि हमारे ही गांव निवासी आकाश पुत्र राध और सुंदरी पुत्री राधेश्याम, कुमकुम पत्नी राधेश्याम और सुमन पत्नी बाबूलाल निवासी कटाई कोट मदरहना ने हमारे घर में घुस कर मारने पीटने लगे जिसमें हमारी पुत्री सरिता को काफी चोटें आईं, सरिता गर्भवती है, सरिता के पेट में काफी चोटें आई हैं, शोर व चिल्लाने की आवाज सुनकर बीच-बचाव करने लोग दौड़े तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सरिता को लोगों के सहयोग से लक्ष्मीपुर अस्पताल पहुंचाया, ब्लीडिंग काफी होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज चल रहा है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्यवाई की जाएगी।