उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा

गोविंद लॉ कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
भगवत नगर परसिया में स्थित गोविंद लॉ कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।,जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ क्षिति राय द्वारा रिबन काटकर किया गया। इसके पश्चात उन्होंने छात्राओं के साथ मिलकर केक काटा और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रेरणादायक विचारों को साझा किया। शिक्षिका ने कहा कि शिक्षक छात्रों के जीवन में मोमबत्ती की तरह उनके जीवन में प्रकाश डालते है और उनके भविष्य को संवारने का कार्य करते हैं, जिनके बिना ज्ञान और संस्कार की कल्पना अधूरी है।इसके बाद शिक्षक नसीर ने अपने संबोधन में शिक्षकों की भूमिका और योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के युग में शिक्षक न केवल ज्ञान का संचार करते हैं, बल्कि छात्रों के चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षिका ईशु ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. राधाकृष्णन के जीवन से हमें अनुशासन,समर्पण और शिक्षा के प्रति गंभीरता की सीख मिलती है। उनका जीवन हर छात्र और शिक्षक के लिए प्रेरणास्त्रोत है। इस दौरान शिक्षक विनय तिवारी व छात्र अमित पांडेय, सत्य प्रकाश पांडेय, मनीष यादव, अमरनाथ, आशीष तथा छात्राओं में शिखा मिश्रा, ऐश्वर्या और अनामिका सहित अनेक छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण उपस्थित रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!