उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा

चन्द्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को बताया गया देश का इतिहास पुरुष।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज

चन्द्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस की स्मृति में किया गया, जिन्हें देश के इतिहास पुरुष और महान शिक्षाविद् के रूप में याद किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर प्रबंधक सुधेश मोहन श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य जगमोहन मिश्र, और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजेश सहानी समेत सभी शिक्षकों ने माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा, डॉ. राधाकृष्णन न केवल एक महान शिक्षक थे, बल्कि उन्होंने देश के सर्वोच्च पद को भी सुशोभित किया। इसके बावजूद वे स्वयं को हमेशा एक शिक्षक ही मानते रहे। उनका जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने डॉ. राधाकृष्णन को समाज और देश के लिए “मार्गदर्शक पुरुष” की संज्ञा दी।इस अवसर पर स्कूल प्रशासन द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया और उन्हें उपहार भी भेंट किए गए।इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य हर बहादुर,पुरुषोत्तम पाण्डेय, धीरेन्द्र मिश्र,अजय मौर्या,नीरज कुमार,पुनिता मिश्र,शिल्पा सिंह, सबा अफजल लारी सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!