उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा

आलमाइटी बंगला चौराहा द्वारा सम्मानित होने पर भावुक हुए सेवानिवृत्त शिक्षक।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।

आलमाइटी इण्टर कालेज बंगला चौराहा में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्म दिन शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें क्षेत्र के समस्त सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंग वस्त्र व भेंट देकर सम्मानित किया गया।सम्मान पाकर सेवानिवृत्त शिक्षक भावुक हो गये तथा उनकी आँखें खुशी से छलक उठीं।कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता छट्ठू सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन से हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि छट्ठू सिंह ने कहा कि शिक्षक किसी भी देश की नींव होते हैं क्योंकि देश का विकास करने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। शिक्षक ही देश के कर्णधारों को बनाता है।विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों को बुलाकर सम्मानित करना प्रशंसा योग्य है तथा वे इस सम्मान के अधिकारी हैं।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर महमूद आलम ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!