शिक्षक महानता का प्रतीक माना जाता हैं — पूर्व विधायक।
शिक्षक दिवस पर फरेंदा में शिक्षकों को किया गया सम्मानित।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज
शिक्षक दिवस के अवसर पर फरेंदा स्थित माधवी पैलेस में एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में फरेंदा पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमैन राजेश जायसवाल उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।इसके पश्चात पूर्व विधायक ने उपस्थित सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किए। उन्होंने कहा कि (शिक्षक) शब्द अपने आप में एक महानता का प्रतीक है। शिक्षक न केवल ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं, बल्कि अपने त्याग और समर्पण से बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाते हैं,और वही बच्चे एक दिन शिक्षक से ऊंचे पदों पर आसीन होते हैं।एक शिक्षित व्यक्ति सदैव समाज में सम्मान प्राप्त करता है। इसी कड़ी में जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार पाण्डेय ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करते हैं, समाज को भी चाहिए कि वह शिक्षकों का सहयोग करें और उन्हें उचित सम्मान देना चाहिए। उन्होंने कहा एक शिक्षक पूरी जीवन बच्चों के भविष्य बनाने में लगाता हैं और सेवानिवृत्त होने पर उन्हें एक रुपए पेंशन तक नहीं मिलता हैं , उन्होंने सरकार से पेंशन योजना लागू करने की मांग किया।विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन राजेश जायसवाल ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान नहीं देते, बल्कि समाज के सुधारक की भूमिका भी निभाते हैं।कार्यक्रम का आयोजन सभासद मोनू पाण्डेय उर्फ प्रदीप द्वारा किया गया और संचालन डब्बू सिंह ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों के ऊपर फूल के फुहारों की बारिश करके सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की गई।अंत में मोनू पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों को सम्मान देना हमारा दायित्व है और समाज में उनके सम्मान को बनाए रखना हमारा कर्तव्य हैं उनके पर पद प्रतिष्ठा के साथ कोई कमी नहीं होने देंगे।इस दौरान चेयरमैन राकेश जायसवाल, सूरज राय, शैलेश पांडेय, सुरेंद्र पाण्डेय, सर्वानंद मिश्र, तथा शिक्षकगण सूरज शुक्ल, शुशील शाही, बंशीधर पाण्डेय, आनन्द वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।