लकड़ी चोरी का धंधा जोरों पर , कट रहे जंगल जिम्मेदार मौन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज
जंगल से लकड़ी चोरी का मामला सामने आ रहा है । स्थानीय लोगों के अनुसार लकड़ी चोर रोजाना सुबह जंगल से लड़कियां काट कर साइकिल से ले जाते हैं ।इन लड़कियों को आसपास के गांव में ₹500 से ₹700 में बेचा जाता है । लकड़ी की अवैध सप्लाई लेहरा बाजार, बृजमनगंज, रानीपुर, भैया फरेंदा और फरेंदा के चौराहों पर स्थित होटल,रेस्टोरेंट, चाय की दुकानों और खोवा बनाने वाले करो बारियों को बेची जाती है, वरडाड बीट सेक्टर का जंगल लकड़ी चोरों का मुख्य अड्डा बना हुआ है। चोर आधी रात को जंगल में प्रवेश करते हैं और सुबह होते-होते लकड़ी लेकर निकल जाते हैं, इस अवैध कटाई से जंगल के छोटे-बड़े पेड़ नष्ट हो रहे हैं वन विभाग के कर्मचारियों की जानकारी में यह गतिविधियों होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। फरेंदा रेंजर सुशील कुमार का कहना है कि दिन रात गस्त होती है और बाड़ लगा हुआ है। उन्होंने जंगल से लकड़ी चोरी होने से इनकार किया है।