शिवसागर शहर एवं प्रीति लता को किया गया फिराक गोरखपुरी सम्मान से सम्मानित।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।
स्थानीय कवि के रूप में शिवसागर सहर एवं कवयित्री के रूप में प्रीती लता को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन केंद्र, लखनऊ के द्वारा वन्स मोर के सीजन 3 में काव्यपाठ के लिए आमंत्रित किया गया और इसका प्रसारण भी किया जाएगा।गाँव से निकलकर बड़े मंचों पर अपनी पहचान कविता एवं शायरी के माध्यम से बना चुकी है ये जोड़ी
करमहाँ टोला,सोनाडीह धानी निवासी शिवसागर सहर एवं उनकी पत्नी प्रीती लता
शिवसागर सहर जी को पूर्व में राष्ट्रीय गौरव सम्मान एवं फ़िराक़ गोरखपुरी सम्मान सहित हुई इसके अलावा दर्जनों सम्मान से भी नवाज़ा जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शायर एवं कवि शिवसागर सहर जी ने रेडियो के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी काव्यपाठ कर चुके हैं। कपिल वस्तु विश्वविद्यालय, नेपाल, पूर्वांचल साहित्य महोत्सव, कपिलवस्तु महोत्सव, लाउड स्पीकर एफ एम गोरखपुर आदि में
इनकी रचनाएँ विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं, ई-वेबसाइटों में भी बराबर प्रकाशित होती रहती है और पूर्व में भी कई पत्र-पत्रिकाओं और अख़बारों में प्रकाशित हो चुकी है। दैनिक जागरण, अमर उजाला काव्य, जदीद फ़िक़्रो फ़न, गुफ़्तगू, आदि।
कवि के रूप में अपनी पहचान बना चुके शिवसागर सहर जी अपना श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों,सगे-सम्बन्धियों एवं दोस्तों को दिया है,जो इन्हे बराबर प्रोत्साहित करते रहते हैं।