चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल फुलमनहा में हुआ शिक्षकों का सम्मान।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज ।
स्थानीय क्षेत्र के चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल फुलमनहा में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य अमित मोहन श्रीवास्तव एवं सुमित मोहन श्रीवास्तव की ओर से प्रधानाचार्य रवि प्रताप सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में प्रधानाचार्य रवि प्रताप सिंह ने
डाo सर्वपल्ली राधाकृषन के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं, जिनके मार्गदर्शन से विद्यार्थी जीवन में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सिंह, उप प्रधानाचार्य बेचन यादव, कार्यालय प्रभारी कुलदीप कुमार, शिक्षक जनार्दन भारद्वाज, शैलेष पाण्डेय,संजय कुमार,शिक्षिका पूजा पाण्डेय,संतृप्ति जायसवाल,विजय लक्ष्मी, शिवानी शर्मा,रुफिया खातून, जूली गौड़, ममता गुप्ता, सोनिया शर्मा सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहे l