अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, महिला की हालत गंभीर, रेफर।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
फरेंदा के उत्तरी बाईपास पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास सोमवार को दिन में दस बजे के लगभग एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दंपति को भीषण टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में हरैया बरगदवा की रहने वाली 46 वर्षीय शुकरावती, गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से दोनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बनकटी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। लोगों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब दंपति बाइक से अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें साइड से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।इस संबंध फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।