एच जी पब्लिक स्कूल उदितपुर में शिक्षक संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित।
बच्चों ने शिक्षकों को पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
फरेंदा क्षेत्र के एच जी पब्लिक स्कूल, उदितपुर निकट रेलवे स्टेशन,लोक विद्यापीठ नगर (भैया फरेंदा) में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक हरिहर प्रसाद मौर्य, निदेशक विनय मौर्य एवं उनकी माता शांति देवी, प्रधानाचार्या उर्मिला मौर्य,तथा उपप्रधानाचार्य श्यामसुंदर की उपस्थिति में किया गया।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं,जिनमें नृत्य, कविता पाठ और प्रेरणादायक भाषण शामिल थें।इन प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त किया।विशेष रूप से विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को पौधे भेंट करना,पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाली एक अभिनव पहल रही। यह न केवल शिक्षकों के सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि समाज में हरियाली और जागरूकता की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर संदेश दिया कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह समाज और प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व निभाने की प्रेरणा भी देनी चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण शिवपूजन प्रसाद छोटेलाल , अरविंद मौर्य, आर.के. मौर्य , मीना, लक्ष्मी, संध्या, रिंकी , आराधना , गीता, रुकुम सहित अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रही।