सर्विस रोड को लेकर हुआ भ्रम समाप्त, विधायक वीरेंद्र चौधरी के प्रयास से निकला समाधान।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
एनएच-24 (निर्माणाधीन)पर आनंद नगर के उत्तरी बाईपास स्थित फ्लाईओवर के नीचे सुशांत हवेली होटल से नवजीवन मिशन स्कूल तक बनाए जा रहे सर्विस रोड को लेकर जनता और स्कूल प्रबंधन के बीच व्याप्त भ्रम और आशंकाओं का अंत हो गया है। सोमवार को कांग्रेसी विधायक वीरेंद्र चौधरी के सक्रिय हस्तक्षेप और तीन दिनों की अथक मेहनत से पूर्व डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) में संशोधन कर एक सर्वमान्य समाधान निकाला गया है।गौरतलब है कि पहले की योजना के अनुसार, यह सर्विस रोड फ्लाईओवर से काफी ऊंचाई पर बन रही थी, जिससे लोगों के रोजाना आवागमन में कठिनाई हो रही थी। साथ ही रास्ते में अधिक मोड़ होने की वजह से दुर्घटना की गंभीर आशंका भी बनी हुई थी, जिससे स्थानीय नागरिकों में भय और असंतोष का माहौल था।इस स्थिति को देखते हुए विधायक वीरेंद्र चौधरी ने एनएचएआई, पीएनसी और अन्य संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर पूर्व डिजाइन को बदलवाया। अब नवजीवन स्कूल और आसपास के नागरिकों की सुविधा हेतु नया डिज़ाइन तैयार किया गया है, जिसमें जमीन से सटी चौड़ी और सुगम सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा। इससे न केवल स्कूल जाने वाले बच्चों और अभिभावकों को राहत मिलेगी,बल्कि पूरी आबादी को सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा। इस दौरान एनएचएआई से सलीम खान, पीएनसी ग्रुप से हर्ष शुक्ला, अनूप, रहें तथा नवजीवन मिशन स्कूल के प्रधानाचार्य साजी लुईस और अंकुर मिश्रा ने विधायक के साथ मिलकर सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर जयप्रकाश लाल, कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ. रामनारायण चौरसिया, योगेश धर दुबे, चुन्नू बाबा, हनुमान प्रसाद कनौजिया, विनोद चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी, राजेंद्र यादव, बबलू, मनोज यादव, रियाज खान,पप्पू चौधरी,नन्हे खान सहित दर्जनों कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थें। अंत में नवजीवन स्कूल परिवार ने विधायक वीरेंद्र चौधरी के इस सकारात्मक हस्तक्षेप की भूरी-भूरी प्रशंसा की।