उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
टैंपू व ई रिक्शा आमने-सामने टक्कर ड्राइवर सहित सवारी घायल।
घायलों को सीएचसी लक्ष्मीपुर इलाज के लिए भेजा गया।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनापुर कस्बे से टेंपो सवारी लेकर पुरन्दरपुर के तरफ़ आरहा था और ई रिक्शा लोडर मोहनापुर कस्बे के तरफ़ जा रहा था कि चौरसिया वस्त्रालय के सामने दोनों का आमने-सामने टक्कर हो गया जिसमें टेंपो पलट गया, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को सीएचसी लक्ष्मीपुर इलाज कराने के लिए भेजा, इस संबंध में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि मौके पर पहुंच कर टेंपो चालक सामोद प्रसाद पुत्र ततई ग्राम गुजरवलिया शंकर मिश्र थाना कोल्हुई व अन्य घायल सवारियों को एंबुलेंस से अस्पताल लक्ष्मीपुर भेजा गया।