बाइक एजेंसी मालिक और एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज ,पुलिस जांच में जुटी।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के (खुर्रमपुर)लेहड़ा बाजार निवासी दयाशंकर समेत कई लोगों की शिकायत पर फरेंदा पुलिस ने दो बाइक एजेंसी मालिकों और एक एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि इन तीनों ने ग्राहकों के साथ लाखों रुपए का लेनदेन में गड़बड़ी की और उन्हें बाइक देने के नाम पर धोखा दिया।दयाशंकर ने फरेंदा कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी, जिसमें उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि एजेंट ने उन्हें बाइक देने के बदले में पूरा भुगतान लें लिया और तीन महीने बाद किस्त के लिए फोन आया।इस शिकायत के आधार पर फरेंदा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और संबंधित एजेंसियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
फरेंदा कोतवाल प्रशांत पाठक ने बताया कि फरेंदा और महदेवा स्थित बाइक एजेंसियों के मालिकों तथा कैम्पियरगंज निवासी एक एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने न सिर्फ दयाशंकर, बल्कि कई अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह की धोखाधड़ी की है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ गहन जांच कर रही है और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।