उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

साथी पोर्टल के विरोध में आवाज बुलंद करने की अपील।

उर्वरक व रसायन विक्रेताओं का गुरुवार को पूर्ण बंद, शांतिपूर्ण प्रदर्शन की तैयारी।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज ।

भारत सरकार द्वारा आगामी रबी सीजन से लागू किए जा रहे (साथी पोर्टल)के विरोध में जनपद महराजगंज के बीज, उर्वरक एवं रसायन विक्रेता गुरुवार को पूर्णतः दुकानों को बंद रखेंगे। व्यापारी संगठनों ने इस पोर्टल को व्यापार में अनावश्यक जटिलता और प्रशासनिक दबाव बढ़ाने वाला कदम बताया है।व्यापारियों ने उक्त दिन को सुबह 10:30 बजे फरेंदा के रतन वाटिका मैरिज हॉल में एकत्र होकर सरकार के इस निर्णय के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने का आह्वान किया है। इसके बाद सभी व्यापारी शांतिपूर्ण मार्च निकालते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे, जहां जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।इस बंद और प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रमुख व्यापारियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जनपद के सभी बीज, दवा और उर्वरक विक्रेताओं से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध को मजबूत करें और अधिक से अधिक संख्या में रतन वाटिका पहुंचकर सहभागिता निभाएं।बंद का आह्वान करने वालों में प्रमुख रूप से नवीन सिंह, सोनू मिश्रा, विकास चौरसिया, मोहम्मद अली, चंद्र प्रकाश यादव, हेमलाल जायसवाल, अनिल सिंह, राजेंद्र विश्वकर्मा, अमर चौरसिया और शैलेश कुमार शाही शामिल हैं। इन सभी ने व्यापारी समुदाय से एकजुट होकर साथी पोर्टल के विरोध में आवाज बुलंद करने की अपील की है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!