उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजराजनीतिशिक्षा

चन्दन द्विवेदी अध्यक्ष सच्चिदानंद मिश्र मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित।

ब्लॉक इकाई बृजमनगंज का हुआ निर्विरोध निर्वाचन।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  दिनांक 10 सितम्बर दिन बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई महराजगंज द्वारा बृजमनगंज विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय गोपालपुर में समस्त सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में ब्लॉक इकाई बृजमनगंज के लिए निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ की गई।

निर्वाचन प्रक्रिया से पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। ततपश्चात आए समस्त पदाधिकारियों का स्वागत मल्यार्पण,बैज अलंकरण एवम अंगवस्त्र के साथ किया गया।

निर्वाचन प्रक्रिया में आज  अख्तर हुसैन खाँ  चुनाव अधिकारी तथा  विकास मिश्र चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। चुनाव प्रक्रिया में मंत्री पद के लिए शिक्षक सच्चिदानन्द मिश्र द्वारा नामांकन पत्र लिया गया तथा अध्यक्ष पद के लिए शिक्षक चन्दन द्विवेदी द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया।

दोनों पदों के सापेक्ष केवल एक एक नामांकन पत्र क्रय किए जाने के कारण  चन्दन द्विवेदी को निर्विरोध अध्यक्ष तथा सचिदानन्दर मिश्र को निर्विरोध मंत्री निर्वाचित किया गया।

उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बलराम निगम ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष/मंत्री अपने विकास खंड के समस्त शिक्षकों से मिलकर उनके समस्याओं का समाधान करने के साथ संगठनात्मक दायित्वों का सम्यक निर्वहन करें और अध्यापकों के मध्य अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ, संजय कुमार मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी लोग एकजुट होकर निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल हों तथा प्राथमिक शिक्षक संघ को मजबूती प्रदान करें।

निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन जिला मंत्री श्री अम्बरीश शुक्ल जी द्वारा किया गया।

निर्वाचन में प्रमुख रूप से विनय पाठक, राजेश धारिया’अखिलेश मिश्र ‘विमलेश राय’,नीरज राय,सुनील मिश्र,विकास मिश्र’ संतराम वर्मा, अर्जुन गुप्ता, रामसजीवन गुप्ता,धनुषधारी.नागेंद्र अजय तिवारी, अरविंद पांडेय,राजेश कुमार, उमानन्द मिश्र,कुलदीप निर्मल, मनीष त्रिपाठी, शेषमन, प्रीतम,शादिक अख्तर, पंकज गुप्ता, उदित नारायण, देवेंद्र प्रताप, अजीत कुमार,दीपचन्द,दीपक सिंह, नन्दलाल,अविनाश,अजय सिंह, चंद्र प्रकाश मिश्र, उपेंद्र सिंह, राजेंद्र राय, दिनेश सिंह, मनोज सिंह, विद्यासागर, सोहनलाल,मुलायम यादव, अयूब जी, रंजीता.राजेश.अमरनाथ,मिथिलेश जी,मुखतारुल जी, सतीश राय जी, धनुषधारी जी, राम सजीवन जी, प्रकाश चंद दूबे जी, आरजू सिंह, रंजीता गुप्ता, शीलु सोनी, रीतू,अपर्णा,पुष्पा, रुचि राठौर सहित सैकड़ो शिक्षक, एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!