उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

विधायक ने लगवाया हाई मास्ट, ग्रामीणों में खुशी की लहर।।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज,महराजगंज

बृजमनगंज ब्लाक के ग्राम नयनसर में विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी ने विधायक निधि से चार हाई मास्ट लाइटें लगावाई हैं। जिससे लोगों में हर्ष व्याप्त है। इस संबंध में क्षेत्र पंचायत सदस्य इनामुल्लाह खान ने बताया कि नयनसर ग्राम सभा बड़ा है जिसमें कई टोले है। गांव व चौराहों पर बहुत अंधेरा रहता था। जिससे रात के समय में बहुत से लोग किसी भी कार्य से बाहर निकलने में भय महसूस करते थे। इसके लिए विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी से मिल कर समस्या से अवगत कराया गया था। जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया और उनके प्रयास से दो ग्राम सभाओं के बीच इनायतनगर चौराहा, व श्रीरामपुर चौराहा, के अलावा सोनौली चौराहा और हरिजन बस्ती खुर्रमपुर में हाइमास्ट लाइटें लगा दी गई है। जिससे अब गांव के चौराहों पर सूर्यास्त के बाद भी उजाला रहता है। स्थानीय निवासी हबीब, अंबिका चौधरी, मोहम्मद उस्मान, राजू, अनिल, रामकेश, अखिलेश, अमरेश, आदि ने विधायक वीरेंद्र चौधरी के इस सहयोग की सराहना की है।उनका कहना है कि पहले रात को अंधेरा रहता था। अब हाइमास्ट लाइटों की व्यवस्था से गांव वासियों को राहत मिली है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!