उत्तर प्रदेशखेलब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 15 सितम्बर से।
विशुनपुर कुर्थिहा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मौलाना मुस्तफा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत विशुनपुर कुर्थिहा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मौलाना मुस्तफा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष एकमा ग्राम प्रधान तजेंद्र पाल सिंह उर्फ गोल्डी सिंह ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 15 सितंबर से शुरू हो गया 17 सितंबर तक चलेगा। कबड्डी का शुभारंभ प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार पाण्डेय के द्वारा किया जाएगा। कबड्डी प्रतियोगिता का समापन पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह द्वारा संपन्न होगा । कबड्डी प्रतियोगिता में जो टीमें हिस्सा लेना चाहते हैं तो एकमा प्रधान तजेंद्र पाल सिंह उर्फ गोल्डी सिंह के मोबाइल नंबर 9956210885 पर संपर्क कर सकते हैं।



