ठेकेदार के साथ कमीशन को लेकर अभियंता ने बनाया बंधक, आक्रोश।
ठेकेदार लल्लन दूबे के साथ हुए अमर्यादित व्यवहार को लेकर ठेकेदार संघ की हुई बैठक,उच्च स्तरीय जांच की मांग।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
उत्तर प्रदेश ठेकेदार कल्याण समिति, जनपद महराजगंज द्वारा शुक्रवार को फरेंदा में एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई।बैठक में लोक निर्माण विभाग, गोरखपुर के ठेकेदार लल्लन दूबे के साथ सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार की कड़ी निंदा की गई। बैठक में ठेकेदार संघ ने कहा कि,ठेकेदार लल्लन दूबे को विभागीय कार्यालय में बुलाकर अभियंताओं ने उन्हें कमरे में बंद कर अमर्यादित व्यवहार किया, जो कि न केवल अपमानजनक है बल्कि कानूनी दृष्टिकोण से भी दण्डनीय है।बैठक की अध्यक्षता ठेकेदार संघ के जिलाध्यक्ष प्रभाकर उपाध्याय ने की। उन्होंने इस घटना को शासन-प्रशासन के विपरीत बताते हुए कहा कि यदि दोषी अभियंताओं पर कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो ठेकेदार संघ जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार करेगा। उन्होंने शासन से कार्यवाही की मांग करते हुए इस घटना की उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की मांग किया,ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सजा मिले।संघ के संरक्षक संजय प्रकाश सिंह ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ठेकेदारों के साथ ऐसा व्यवहार किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने भी दोषियों पर शीघ्र कानूनी कार्यवाही की मांग की।बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो समस्त ठेकेदार किसी भी विकास कार्य में सहयोग नहीं करेंगे और इसके परिणामस्वरूप उत्पन्न होने वाली स्थिति की पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। आयोजित बैठक में हृदय पाण्डेय, सुनील राय, हरिनन्दन उपाध्याय, सैयद महबूब, सिद्धार्थ पाण्डेय, राकेश गुप्ता, चंदन तिवारी, मनीष सिंह, अभय सिंह, प्रमोद सिंह, अजय यादव, आशुतोष मिश्र, चुन्नू दूबे, अमित तिवारी, हरिराम यादव, वेद राय, टिंकू सिंह, राजकुमार यादव सहित सैकड़ों ठेकेदार उपस्थित रहे।



