जिंदगी और मौत से जूझ रहा है गोवंशीय पशु,जिम्मेदार मौन।
जानकारी मिलने के बावजूद भी पशुचिकित्सक की लापरवाही।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
एक तरफ प्रदेश सरकार जहां गोवंशीय पशुओं को लेकर गंभीर है। वहीं विकास खंड बृजमनगंज के थाना क्षेत्र कोल्हुई अंतर्गत ग्राम पंचायत रायपुर पंडित में एक गोवंशीय छुट्टा पशु (बछड़ा ) अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। और जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं।
बताया जाता है कि उक्त बछड़ा बीते कुछ दिनों से गांव में इधर उधर घूम रहा था। शनिवार की भोर में उसे गांव में सड़क के किनारे पड़ा हुआ देखा गया। जो चलने फिरने में असमर्थ है। ग्रामीणों की माने तो इसकी जानकारी पशु चिकित्सक बृजमनगंज को दी गई। जिन्होंने 1962 पर फोन करने को कहा। जिसपर फोन करने पर भी कोई ठोस पहल नहीं की गई। आलम यह है कि उक्त पशु जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। और जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं। शनिवार की देर शाम समाचार लिखे जाने तक किसी भी जिम्मेदार ने पहुंचने की जहमत नहीं उठाई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।



