गाँव के गड्ढे में मिला गायब बच्चे का शव
जिउतिया पर एक माँ ने अपना लाल खो दिया

बच्चे के चाचा की तहरीर पर लार थाने में अज्ञात के खिलाफ लिखा गया था अपहरण का केस
स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया। घर से गाँव के प्राथमिक स्कूल के लिये निकला एक बालक गायब हो गया। बालक के चाचा की तहरीर पर लार थाने में 137 (2) के तहत पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया था। आज सुबह गाँव के ही एक गड्ढे में बच्चे का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
लार थाना क्षेत्र के रावत पार अमेठिया निवासी पोरस सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि दिनांक 13/09/025 को समय लगभग 7 बजे सुबह हमारा भतीजा कार्तिक सिंह पुत्र श्रीप्रकाश सिंह (अकाल सिंह) हमारे घर से हमारे ही गाँव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने के लिए कह कर निकला व स्कूल भी नही गया जिसका काफी खोज बिन किया गया लेकिन नही मिला काफी खोज बिन करने के बाद भी नहीं मिला। पुलिस ने तत्काल बच्चे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी दी थी। आज बच्चे का शव गाँव के ही गड्ढे में मिला।



