नवजीवन मिशन स्कूल में बच्चों ने किया अंतरिक्ष का सफर।
रॉकेट लॉन्चिंग कर दिखाई प्रतिभा।तीन दिवसीय कार्यक्रम में 'स्पेस दर्शन' और 'रॉकेट लॉन्चिंग' के जरिये बच्चों ने दिखाया विज्ञान के प्रति रुझान।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज
फरेंदा के नवजीवन मिशन स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय ‘स्पेस दर्शन’ कार्यक्रम में छात्रों ने अंतरिक्ष विज्ञान की बारीकियों को न केवल सीखा, बल्कि उसे व्यवहारिक रूप में प्रस्तुत कर सभी को चकित कर दिया। यह आयोजन कार्यक्रम 11 से 13 सितंबर तक चले इस आयोजन में बच्चों ने स्वयं रॉकेट तैयार कर उसकी सफल लॉन्चिंग की।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अंतरिक्ष, विज्ञान और टेक्नोलॉजी की ओर प्रेरित करना था। कार्यक्रम का नेतृत्व रघुवीर गुप्ता, ट्रेनर रत्नेश सोनी, ग्राउंड लॉन्चिंग अमित गुप्ता, मनोज गुप्ता और आकाश राव के दिशा-निर्देशन में हुआ। इनकी देखरेख में बच्चों ने रॉकेट बनाना सीखा और उसे सफलतापूर्वक लॉन्च भी किया। इसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें वर्षा यादव, प्रगति जायसवाल, रानसी चौधरी, अंश कुमार गुप्ता, शौर्य वर्मा, आर्यन ममता, खुशी, शुभांशु, संजीव, सूर्य नारायण, सिद्धार्थ त्रिपाठी, धनंजय, और वैदेही जायसवाल जैसे छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिभावक शिलाकी कौर, अर्चना, रंजीत, शिवांगी, अनुराधा, प्रकाश, पूनम मद्धेशिया, सत्य प्रकाश आदि ने बच्चों की मेहनत और प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे भविष्य में देश के वैज्ञानिक विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित होते हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य साजी लुईस ने सभी प्रतिभागी बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



