संकट मोचन फ्यूल पंप पर खुलेआम पेट्रोल की कालाबाज़ारी।
सौ रुपए लीटर में बिक रहा पेट्रोल, लुट रही जनता।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग (बनकटी अस्पताल समीप) पर स्थित संकट मोचन फ्यूल पंप पर पेट्रोल की खुलेआम कालाबाजारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार, इस पंप पर बाइक चालकों से एक लीटर पेट्रोल के लिए 100 रूपए तक वसूला जा रहा है, जो निर्धारित सरकारी मूल्य से कहीं अधिक है।स्थानीय बाइक चालक वीर बहादुर, आशीष, कौलेश कुमार सहित कई लोगों ने पुष्टि की है कि उन्होंने इसी दर पर पेट्रोल भरवाया है। पंप पर पेट्रोल की उपलब्धता तो है, लेकिन इसे ब्लैक में, तय मूल्य से अधिक दर पर बेचा जा रहा है।आरोप है कि यह पेट्रोल दूसरे पेट्रोल पंप से डब्बों में लाकर लाया जा रहा है, और बाइक चालकों को ब्लैक में बेचा जा रहा हैं।इस पेट्रोल पंप पर लोग फ्यूल वाहन में भरवाने के लिए आते हैं लेकिन महंगे दामों पर उपलब्ध होने की वजह से निराश लौट जाते हैं और कुछ लोग की मजबूरी रहती है जो फ्यूल भरवाते है।एक सप्ताह से पेट्रोल की आपूर्ति नहीं हो रही है। इसका लाभ उठाकर संकट मोचन फ्यूल पंप के कर्मचारी मनमाने दामों पर पेट्रोल बेचा जा रहा है।इस पूरे मामले में जब जिला पूर्ति अधिकारी एपी सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



