उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा

विश्व ओजोन दिवस पर भगवत नगर परसिया विद्यालय में पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन।

छात्रों ने चित्रकला, स्लोगन लेखन, निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिखाया उत्साह।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
परिषदीय विद्यालय भगवत नगर परसिया में मंगलवार को विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला, स्लोगन लेखन, निबंध तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर छात्र-छात्राओं में ओजोन परत के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाई गई।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार गौड़ ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बताया कि विश्व ओजोन दिवस प्रत्येक वर्ष 16 सितंबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य ओजोन परत को प्रदूषण से बचाना है। उन्होंने समझाया कि ओजोन परत सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की रक्षा करती है, लेकिन क्लोरोफ्लोरोकार्बन जैसे रासायनिक तत्व इसके क्षरण के लिए उत्तरदायी हैं।सहायक शिक्षक मुन्नीलाल ने ओजोन परत के क्षरण के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसके कारण त्वचा कैंसर, अल्सर, मोतियाबिंद जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ता है। उन्होंने छात्रों को इस दिशा में जागरूक रहते हुए सतर्क रहने की सलाह दी।विद्यालय की शिक्षिका तसनीम कौसर ने पर्यावरण संरक्षण में पौधारोपण की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में पौधे लगाकर प्रदूषण कम करने में योगदान देना चाहिए। उन्होंने औद्योगीकरण, शहरीकरण व जनसंख्या वृद्धि को भी प्रदूषण के प्रमुख कारणों में बताया और इनके संतुलन की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।चित्रकला व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में इन्दू ने प्रथम, अभय ने द्वितीय व अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाध्यापक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर शिक्षिकाएँ सरोज कुमारी, आरती राय, प्रियम्बदा, एवं छात्र-छात्राएँ जानवी, रिद्धि, सन्ध्या, नीरज, प्रज्ञा, प्रियांशु, किंजल, रीति, कृति, आयुष, अंकुश, शौर्य सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!