अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दो नेपाली युवक नशीली दवा के साथ गिरफ्तार।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज।

परसामलिक थाना पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा से सटे झिंगटी गांव के पास कार्रवाई करते हुए दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी की बाइक, कूटरचित कागजात और भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की गईं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक चमार उर्फ सूरज (24), निवासी लोहसड़ा थाना नवलपरासी (नेपाल) और जुगेस कोइरी (24), निवासी देउरवां थाना नवलपरासी (नेपाल) के रूप में हुई है। दोनों को झिंगटी महाव नाला पुल के पास स्थित एक बगीचे से पकड़ा गया।

तलाशी के दौरान इनके पास से स्प्लेंडर प्लस चोरी की बाइक, फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र, नेपाली नागरिकता व ड्राइविंग लाइसेंस, रेडमी मोबाइल फोन और 300-300 एम्पुल बुप्रेनार्फिन, डाइजापाम व प्रोमैथाजिन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन बरामद हुए।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया है।

गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक गोविन्दर यादव, हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव, संदीप भारती, कांस्टेबल दीपक प्रसाद, एएसआई पाबू सिंह मेहचा (एसएसबी), हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह (एसएसबी) और कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार यादव सहित अन्य जवान शामिल रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!