बुर्का पहनकर मांगने आईं दो महिलाओं को देख ग्रामीणों में दहशत।
चोर चोर के शोर से ग्रामीणों में भय व्याप्त। पूरी रात जग रहे ग्रामवासी।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
जिले के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ताल्ही चौराहे पर गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बुर्का पहनीं दों महिलाएं दिन में दुकानों पर घूम-घूमकर मांगने लगीं। महिलाओं के हावभाव और गतिविधियों को लेकर स्थानीय लोगों को शक हुआ, जिसके बाद अफवाह फैल गई कि ये महिलाएं नहीं, बल्कि पुरुष हैं और इलाके में चोरी की नीयत से रेकी कर रहे हैं।इस आशंका को लेकर ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया और घेरा बंदी कर लिया। सूचना पाकर मौके पर तत्काल पुरन्दरपुर पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद दोनों बुर्का पहनी महिलाओं को थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की।थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया कि जांच में पाया गया कि दोनों महिलाएं ही हैं और किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त नहीं पाई गई। महिलाओं के परिजनों को बुलाकर उनकी पहचान सुनिश्चित की और आवश्यक कार्रवाई के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।



