उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा

यू-डायस फीडिंग की समीक्षा बैठक संपन्न।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर,महराजगंज।

फरेंदा क्षेत्र के समस्त परिषदीय विद्यालयों की शैक्षणिक और प्रशासनिक प्रगति को लेकर गुरुवार को स्थानीय ब्लॉक सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा ने की।बैठक में विशेष रूप से यू-डायस फीडिंग की प्रगति, स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन, तथा एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान की स्थिति की समीक्षा की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित समयसीमा में ऑनलाइन रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाए, ताकि विद्यालयों की मूलभूत सुविधाओं और उनके विकास से जुड़ी योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन हो सकें। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यू-डायस फीडिंग के माध्यम से स्कूलों की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जाता है। यह प्रक्रिया न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित करती है, बल्कि भविष्य की नीतियों और संसाधनों के आवंटन में भी मददगार साबित होता है।इस दौरान अरविंद कुमार गौड़, अजय कुशवाहा, प्रद्युम्न सिंह, विजय प्रताप पांडेय, गौस आजम,दुर्गेश पांडेय, वीरेंद्र मौर्य, अवधेश वर्मा, मधु, रंजीता, स्नेहलता सहित कई शिक्षक- शिक्षकाए मौजूद रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!