अवैध तरीके से पेट्रोल बेचने वाले पंप मालिक के विरुद्ध नोटिस जारी।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बनकटी के पास संचालित संकट मोचन फ्यूल सेंटर पर अवैध तरीके से पेट्रोल बेचने के मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है। लंबे समय से पंप पर पेट्रोल की नियमित आपूर्ति बंद थी, इसके बावजूद भी वहां खुलेआम अधिक दामों पर पेट्रोल बेचा जा रहा था।सूत्रों की मानें तो बीते दो सप्ताह से फ्यूल सेंटर की मशीनें बंद हैं और किसी भी प्रकार की वैध बिक्री नहीं हो रही थी। इसके बावजूद कर्मचारियों द्वारा बाहर से पेट्रोल मंगाकर बड़े डिब्बों में भरकर प्रति लीटर सौ रुपए की दर से बाइक चालकों को बेचा जा रहा था।स्थानीय नागरिकों द्वारा इस गैरकानूनी गतिविधि की शिकायत जब उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो संबंधित विभाग ने संज्ञान लेकर तत्काल जांच के आदेश दिए। मामले की पुष्टि होने के बाद जिला आपूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है।इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी एपी सिंह ने बताया कि, मामला अत्यंत गंभीर है। उपभोक्ताओं के साथ यह सरासर धोखाधड़ी है। संबंधित पेट्रोल पंप मालिक को नोटिस जारी कर दिया गया है और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।



