मोटर साइकिल दुर्घटना में एक की मौत एक घायल।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज ।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कोल्हुई रोड पर वृहस्पति वार को समय रात्रि 8 बजे सोनू पुत्र जवाहर उम्र 21 वर्ष निवासी बंजरहा सोनबरसा टोला फुलवरिया अपने मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबर up 56 बीडी 4504 से कस्बा बृजमनगंज से अपने घर फुलवरिया जा रहे थे कि रास्ते में पंडितपुर के पास सड़क पर राजेंद्र साहनी पुत्र पारस निवासी रायपुर थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज लघु शंका हेतु अपनी बाइक रोककर खड़ा किए थे कि सोनू ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया इलाज हेतु सीएचसी बृजमनगंज लाया गया जहां चिकित्सकों ने सोनू उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया।दूसरे बाइक सवार राजेंद्र साहनी भी घायल हुए हैं जिनके पैर में चोट लगी है उनका भी इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर विधिक कार्यवाही शुरु कर दी है।



