गौहरपुर का विद्यालय बना तालाब, पानी में घुस कर बच्चे जा रहे स्कूल।
जूनियर व प्राथमिक सहित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जल भराव शिक्षक व छात्र परेशान ।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जूनियर व प्राथमिक विद्यालय समेत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौहरपुर में बारिश के कारण जल-भराव से गंभीर स्थिति बन गई है।जल जमाव से छात्र छात्राओं व शिक्षकों को कक्षाओं में जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र चौधरी के अनुसार विद्यालय नीचे और तीन तरफ से ऊंची सड़कें हैं व एक तरफ से मकान है, इस लिए बारिश का पानी स्कूल परिसर में पानी भर जाता है। मात्र एक दो घंटे के बारिश से स्कूल परिसर पानी से भर जाता है। बच्चों को शौचालय तक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान प्रधानाध्यापक रबीश तिवारी , राधे मोहन, प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र चौधरी,बीडीसी अमरनाथ यादव, रोजगार सेवक गनेश प्रसाद व अन्य लोग मौजूद रहे।



