पूर्व विधायक स्व. गनपत सिंह की पुण्यतिथि पर जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
पनियरा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे स्वर्गीय गनपत सिंह की दूसरी पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व नागरिकों और बड़ी संख्या में आमजन ने उनकी चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पूर्व विधायक स्व. गनपत सिंह वर्ष 1989 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में और पुनः वर्ष 1993 में विधायक निर्वाचित हुए थे। उन्होंने दोनों बार अपने प्रतिद्वंद्वी फतेहबहादुर सिंह को हराकर जीत हासिल किए थे। रजत प्रताप सिंह ने कहा कि वह अपने कार्यकाल में विकास कार्यो को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्र की जनता के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू कराए थें।आज उनकी पुण्यतिथि समारोह में उनके योगदान को देखते हुए लोगों ने सराहना किया। उदय प्रताप सिंह ने कहा कि वह एक जनप्रिय नेता थे, जिनका जीवन सादगी, ईमानदारी और जनसेवा को समर्पित था। उनके जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है। वे विकास कार्यों के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहते थे। आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम सभा में पुरुषोत्तम सिंह, प्रतिभा सिंह, पृथ्वीनाथ चौबे, कैलाश, अल्ताफ अहमद, विश्वमुग्ध सिंह, निरंजन चौहान, रामजतन, दिनेश यादव, रामजीत मल्लू सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।



