उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजराजनीति

फरेंदा में समाजवादी पार्टी की बैठक, स्नातक निर्वाचन को लेकर बनाई रणनीति।

शिक्षकों के हित में बोले नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर महराजगंज।

समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने शनिवार को फरेंदा में पूर्व विधायक विनोद मणि तिवारी के आवास पर एक अहम बैठक की। बैठक में आगामी स्नातक निर्वाचन चुनाव को लेकर पार्टी रणनीति पर चर्चा की गई। उन्होंने ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस चुनाव को पूरी मजबूती से लड़ेगी और शिक्षकों व स्नातकों के हितों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है।इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में शिक्षकों के साथ लगातार भेदभाव किया जा रहा है। एडेड विद्यालयों को बंद किया जा रहा है और शिक्षकों की स्थायी नियुक्तियों के बजाय आउटसोर्सिंग के जरिए अस्थायी नौकरियां दी जा रही हैं।उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनती है तो शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ फिर से दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर भी सरकार की आलोचना की और कहा कि हाल ही में गोरखपुर में हुई आपराधिक घटना इसका प्रमाण है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और भाजपा सरकार इसमें पूरी तरह विफल साबित हुई है।बैठक में पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडे, ब्लॉक प्रमुख संतोष पांडेय, गौरी शंकर मौलवीय सहित समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता अन्य नेता मौजूद रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!