बाइक की डिग्गी से चोरों ने उड़ाए तीन कीमती मोबाइल।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
सरेआम बाइक की डिग्गी से मोबाइल उड़ा ले गए अज्ञात चोर, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस।यह घटना फरेंदा क्षेत्र के विधायक चौराहे का है।रानीपुर निवासी इरफान शनिवार को रानीपुर से तीन मोबाइल जिसमें रियलमी नोट 9, वीवो वाई 56 और आईफोन-12 लेकर मोबाइल रिपेयरिंग के लिए फरेंदा जा रहा था। उसने बताया कि मोबाइल विष्णु मोबाइल सेंटर (रानीपुर चौराहा) के दुकान मालिक के कहने पर कुछ तकनीकी खराबियां थी ,जिसे लेकर जा रहा था। वह जब विधायक चौराहे पर स्थित प्रेम चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए रुका, तो उसने बाइक की डिग्गी में मोबाइल सुरक्षित रख दिए। चाय पीने के बाद जब वह बाइक के पास लौटा, तो डिग्गी खोलने पर उसके होश उड़ गए तीनों मोबाइल गायब थे।
पीड़ित इरफान ने तुरंत घटना की सूचना डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका हमेशा भीड़-भाड़ वाला रहता है, बावजूद इसके चोरों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया, जो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़कर चोरी किए गए मोबाइल बरामद कर लिए जाएंगे।



