उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

सफाई व्यवस्था बदहाल, नगर पंचायत की कार्य प्रणाली पर सवाल।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज ।

नगर पंचायत सोनौली में सफाई व्यवस्था के नाम पर हर माह लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी, जगह-जगह स्थापित कचरा पात्र या तो गायब हैं या अस्त-व्यस्त पड़े मिलते हैं। बाकी जो कचरा पात्र क्षेत्र में बचे हैं, वे लबालब भरे हुए मिलते हैं, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

गौरतलब है कि नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था के नाम पर मानक तय कर, घरेलू कचरे को इकट्ठा करने के लिए प्रति आवास शुल्क 30 रुपए और कमर्शियल प्रतिष्ठानों से 50 रुपए से लेकर 500 रुपए तक वसूली की जा रही है। स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर नगर पंचायत द्वारा लगाए जाने वाले विभिन्न टैक्स वसूलने के बावजूद, सफाई व्यवस्था जस की तस बनी हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय सीमा होने की वजह से प्रतिदिन यहां से हजारों सैलानी आवागमन करते हैं, और क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था के मद्देनजर नगर पंचायत सोनौली की छवि पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो जाता है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!