विदेशी ड्रोन के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार।
इंग्लैंड का बना है अवैध ड्रोन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
भारत की नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी की टीम ने रूटीन जांच के दौरान एक नेपाली युवक के पास लंदन का बना हुआ अवैध ड्रोन बरामद किया है। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम विभाग को सौप दिया गया है।
वृहस्पतिवार की शाम निरीक्षक अभय यादव, निरीक्षक अरुण पाण्डेय, उप निरीक्षक धनवीर सिपाही गौरव तिवारी सोनौली सीमा के मुख्य गेट पर भारत से नेपाल जाने वाले यात्रियों की जांच कर रहे थे । सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध रूप से ड्रोन कैमरा लेकर व्यापार एवं पारगमन मार्ग सोनौली के रास्ते नेपाल ले जाने के फ़िराक में है I प्राप्त सूचना के आधार पर व्यापार एवं पारगमन मार्ग सोनौली में ड्यूटी पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के कार्मिको को अवगत कराया गया तथा सबको सतर्क किया गया I व्यापार एवं पारगमन मार्ग सोनौली पर सभी आने -जाने वाले नागरिको का बैग x-ray मशीन के द्वारा स्कैन किया जा रहा था | स्कैन के दौरान एक व्यक्ति जो भारत से नेपाल जा रहा था उसके बैग में एक ड्रोन कैमरा पाया गया | उसके बाद उस व्यक्ति से पूछ ताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम प्रकाश थापा, पुत्र भीम कुमार थापा, उम्र 34 वर्ष, पता- गांव ओखलढ़ूगा, थाना- सुकेदारा, जिला काठमांडू नेपाल बताया l उपरोक्त व्यक्ति 25 मार्च को नई दिल्ली से लंदन वेब वर्ल्ड वर्कशॉप अटेंड करने लंदन यूके गया था और अपने मित्र दिनेश चौला गेन जो काठमांडू का रहने वाला है और वर्तमान में लंदन में रह रहा है, उसके द्वारा प्रकाश थापा को जब वह काठमांडू वापस आ रहा था तो उसे मिनी 4K DJI ड्रोन खरीद कर दिया और बोला काठमांडू में मेरे भाई को दे देना l फिर यह व्यक्ति लंदन से 22 सितम्बर को नई दिल्ली आया और दिल्ली से 24 सितम्बर को बस द्वारा दिल्ली से काठमांडू के लिये रवाना हुआ तभी व्यापार एवं पारगमन मार्ग सोनौली में सीमा पार करते समय चेकिंग के दौरान बैग में ड्रोन मिलने के कारण उपरोक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया l
इंस्पेक्टर अरुण पांडेय ने बताया कि युवक को अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम विभाग को सौप दिया गया है।



