उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजराजनीति
निषाद पार्टी के महिला आयोग राज्य मंत्री का फरेंदा में दौरा, लोगों ने किया स्वागत।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
निषाद पार्टी के महिला आयोग राज्य मंत्री जनक नंदन निषाद के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। आगमन के बाद उन्होंने लेहड़ा देवी मंदिर पर पहुंची और दर्शन कर पूजा पाठ की। इसके पश्चात फरेंदा के डाक बंगले पर पहुंची और उन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी गईं और जीएसटी के माध्यम से आमजन को हो रहे लाभ व सरकार की सबका साथ, सबका विकास नीति पर चर्चा की गई।इस अवसर पर पार्टी के जिला महासचिव शेषनाथ मौर्य, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बंशीधर साहनी, अमरनाथ साहनी, दिनेश साहनी, भमभोले मौर्य व उमेश यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहें।बैठक में एसडीएम शैलेन्द्र गौतम, तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा व फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक अपने दल बल के साथ मौजूद थे।



