मिशन शक्ति के तहत जनता इण्टर कालेज की छात्रा नूरसबा बनीं एक दिन की प्रधानाचार्य।
एक दिन की प्रधानाचार्य बनीं नूरसबा को बधाई देते शिक्षक।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर जनता इण्टर कालेज पुरन्दरपुर की छात्रा नूरसबा को मिशन शक्ति फेर 5 के कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानाचार्य अरूण कुमार पाण्डेय के आह्वान पर विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा नूरसबा को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया। विद्यालय के समस्त स्टाफ ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। विद्यालय की होनहार छात्रा ने पूरे दिन विद्यालय की कार्य व्यवस्था का कुशलतापूर्वक संचालन किया। एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य बन नूरसबा ने नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति का संदेश सब तक पहुंचाया।इस मौके पर प्रवक्ता सूरज कुमार शुक्ला, गणेश गौरव,राहुल पासवान,इबरार खां, दीनदयाल चौधरी,अभिशेष बाजपेई, श्री प्रकाश यादव, विरेंद्र कुशवाहा, आनंद सिंह, प्रीति लता, गंगा प्रसाद सहित समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहे।



