कोल्हुई थाने पर अपर पुलिस अधीक्षक ने किया बैठक , शान्ति एवं सौहार्द से त्यौहार मनाने की अपील की।
बैठक में चोर और ड्रोन की अफवाहों से बचने की दी सलाह दी गई।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
कोल्हुई थाना परिसर में शनिवार को त्योहारों के परिपेक्ष कोल्हुई कस्बे व क्षेत्र नागरिकों के साथ बैठक किया गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने सभी समुदाय के लोगों से सकुशल त्यौहार मनाने की अपील की। विसर्जन के दौरान पूर्व में हुए घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने युवाओ को नशे से बचाने को लेकर जागरूक करने को कहा। इस बैठक में थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोग मौजूद रहे । अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया की त्यौहारों के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों , हिन्दू व मुस्लिम समाज के धर्म गुरु एवं संभ्रांत लोगो के साथ बैठक किया गया । जिसमें मुर्ति स्थापित करने वाले लोगो के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी उपस्थित रहे। उन्होंने अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी प्रकार का अपराधिक कार्य करने वालो के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी। साथ ही उन्होने बताया की चोर और ड्रोन की अफवाह से बचे। किसी तरह की सूचना या जानकरी मिलने पर स्वयं कानून हाथ मे न लें। तत्काल 112 नंबर पुलिस या स्थानीय थाने को सूचना दें। जिससे किसी बड़ी घटना को समय रहते हुए रोका जा सके।



