अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
साखू की लकड़ी की तस्करी का भंडाफोड़, वन विभाग ने दो बाइक और छह आरोपी किए गिरफ्तार।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, महराजगंज।
वन विभाग की टीम ने साखू की बेशकीमती लकड़ी की तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए बीती रात दो बाइक सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ग्राम सभा डडंवार बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय के पास की गई, जहां दो बाइक पर लकड़ी लदी हुई पाई गई।डिप्टी रेंजर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान दो बोटा (टुकड़े) साखू की लकड़ी दो बाइक पर लदी मिली। इसके अलावा सिधवारी गांव के पास सड़क किनारे चार बोटा साखू की लकड़ी और बरामद की गई।गिरफ्तार अभियुक्तों में मनीष, आलोक, रवी, ब्रह्ममा, सचिन मुकदमा दर्ज कर लिया गया और दोनों बाइक को सीज कर दिया गया।



