फतेहपुरब्रेकिंग न्यूज़

तीन दिन के अंदर पुलिस ने भेड़ चोरी मामले का किया खुलासा

_पांच भेड़ बोलोरो सहित दो गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी

खखरेरू/ फतेहपुर थाना क्षेत्र के पौली गांव में 24 सितंबर की रात बोलेरो सवार चोरों ने डेढ़ दर्जन से अधिक भेड़ों को चोरी कर लिया था घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान घटना से संबंधित कुछ अहम सुराग हाथ लगा था

जिसके बाद थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह ने पुलिस दो टीमों गठित करके चोरों की तलाश की तलाश में बांदा जनपद के बबेरू एवं मरका थाना एवं चित्रकूट जनपद के बरगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस टीमों ने दबिस देकर घटना में प्रयोग की गई बोलोरो UP 90AA4585 पांच भेड़ सहित हनुमान सिंह उर्फ सुशील पुत्र अमर सिंह निवासी अमलीहा का पुरवा मजरा मऊ थाना मरका काले खान पुत्र मुन्ना खान निवासी बरगढ़ थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार कर लिया वही चोरी के दो आरोपी राजेश पुत्र काले खान लालू पुत्र मुन्ना खान मौके से फरार हो गए जिनको को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है गिरफ्तार आरोपियों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजने की कार्रवाई की गई

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!